WhatsApp Chat पर सिर्फ डेट डालने से मिल जाएगी पुरानी से पुरानी चैट, बहुत आसान है ये Trick
WhatsApp Chat: इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स लाता रहता है, जो उनके काफी काम आते हैं. इन फीचर्स की मदद से यूजर की चैटिंग और भी ज्यादा मजेदार हो जाती है.
व्हाट्सएप अपने यूजर्स को एक ऐसा फीचर ऑफर करता है, जिसकी मदद से आप सिर्फ डेट डालकर किसी भी दिन की पूरी चैट आसानी से देख पाएंगे. इससे आपको अपनी उंगलियों को थकाने की जरूरत नहीं होगी. आप सिर्फ डेट डालकर पुराने से पुराना मैसेज ढूंढ पाएंगे. आइए आपको बताते हैं कैसे.
टाइम टेकिंग प्रोसेस
व्हाट्सएप का यूज लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से चैट करने के लिए करते हैं. लेकिन, जब यूजर को अपने किसी पुराने मैसेज या पुरानी चैट को ढूंढना होता है तो उसे अपनी पूरी चैट को स्क्रॉल करना पड़ता है और फिर मैसेज ढूंढना पड़ता है. यह बहुत टाइम टेंकिंग प्रोसेस है. अगर आपकी चैट काफी लंबी है तो आपको काफी देर लग सकती है. लेकिन, अगर आप चाहें तो इस झंझट से बच सकते हैं. आप चंद सेकंड्स में अपनी पुरानी चैट और मैसेज ढूंट पाएंगे. इसके लिए आपको सिर्फ कुछ स्टेप्स फॉलो करने हैं.
WhatsApp पर पुराने मैसेज ढूंढने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में WhatsApp खोलें.
2. इसके बाद उस चैट पर जाएं जिसका मैसेज आप ढूंढना चाहते हैं.
3. यहां स्क्रीन पर ऊपर दाएं कोने में तीन डॉट्स पर क्लिक कीजिए.
4. यहां आपको सर्च का ऑप्शन मिलेगा. इस पर टैप कीजिए.
5. इसके बाद आपको कैलेंडर का आइकन दिखेगा. इस पर क्लिक कीजिए.
6. फिर उस डेट को सिलेक्ट कीजिए, जिस दिन का आप मैसेज ढूंढना चाहते हैं.
7. इसके बाद आपको उस दिन के सारे मैसेज मिल जाएंगे.
WhatsApp Chat पर सिर्फ डेट डालने से मिल जाएगी पुरानी से पुरानी चैट, बहुत आसान है ये Trick
By Anita Nishad
Published on: