महतारी वंदन योजना में शामिल इन महिलाओं का कट सकता है नाम, जान लें क्या है अपडेट

By Anita Nishad

Published on:

Follow Us

महतारी वंदन योजना: भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती हैं. देश के करोड़ों लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलता है. इनमें से बहुत सी योजनाओं का लाभ ज्यादातर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए होती है. केन्द्र सरकार के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों की सरकारें भी अपने राज्य के नागरिकों के लिए अलग-अलग योजनाएं चलाती हैं.

इसी साल छत्तीसगढ़ सरकार ने भी प्रदेश की महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना शुरू की है. इस योजना के तहत सरकार हर महीने महिलाओं को 1000 रुपये की मासिक किस्त देती है. प्रदेश की लाखों महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत लाभ दिया जाता है. लेकिन योजना के तहत कुछ पात्रताएं तय की गई हैं. योजनाओं में अब इन महिलाओं का नाम कट सकता हैं.

इन महिलाओं का कट सकता है नाम
छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना के तहत छत्तीसगढ़ प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को लाभ दिया जाता है. इन महिलाओं को सरकार की ओर से डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए हर महीने पैसे सीधे उनके खाते में भेजे जाते हैं. छत्तीसगढ़ सरकार ने इस योजना में लाभ के लिए कुछ पात्रताएं तय की हैं. लेकिन बहुत सी महिलाएं गलत दस्तावेजों के साथ योजना में रजिस्ट्रेशन करवा रही है.

इसीलिए सरकार अब इन महिलाओं को चिन्हित कर रही है. जो महिलाएं फर्जी दस्तावेजों के साथ या गलत तरीके से योजना में लाभ ले रही है. अब सरकार इन महिलाओं को चिन्हित करके इनका नाम योजना से काटने की तैयारी में है. इसके बाद से कयास लगाये जा रहे हैं कि कई हजार महिलाओं के नाम योजनाओं से काटे जा सकते हैं.

योजना के लिए यह हैं पात्रताएं
छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना के तहत 21 साल या उससे ज्यादा उम्र की महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देती है. योजना में लाभ के लिए महिलाओं का छत्तीसगढ़ की मूल निवासी होना जरूरी है. योजना में लाभ के लिए महिलाओं के परिवार में कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी करने वाला नहीं होना चाहिए. इसके साथ ही योजना के तहत महिलाओं के परिवार में कोई भी इनकम टैक्स देने वाला नहीं होना चाहिए.

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “महतारी वंदन योजना में शामिल इन महिलाओं का कट सकता है नाम, जान लें क्या है अपडेट”

Leave a Comment