Mudra Loan: बिजनेस शुरू करने के लिए लेना है लोन, तो Sarkar की इस Yojana में करें आवेदन, जानें क्या हैं ब्याज दरें
अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आप लोन लेने की सोच रहे हैं, तो आप केंद्र सरकार की पीएम मुद्रा लोन योजना में आवेदन कर लोन ले सकते है. पीएम मुद्रा लोन योजना आर्थिक मदद के तौर पर 10 लाख रुपये तक का लोन देती है. यह लोन नॉन-कॉरपोरेट और गैर-कृषि बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार की तरफ से लोगों को दिया जाता है. इस योजना की शुरुआत साल 2015 में हुई थी. पहले इस योजना में 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता था, लेकिन बजट 2024 में लोन में मिलने वाली रकम को दोगुना तक बढ़ दिया गया है.
पीएम मुद्रा लोन पर ब्याज दर
पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत लोन लेने पर आपको कोई गारंटर की जरूरत नहीं होती है. साथ में लोन प्रोसेस के लिए आप से कोई चार्ज भी नहीं लिया जाता है. ब्याज दरें कि बात करें तो पीएम मुद्रा लोन योजना में 9 से 12 प्रतिशत तक की ब्याज दरों पर लोगों को लोन दिया जाता है. योजना में आप 50,000 से 20,00,000 रुपये तक का लोन ले सकते हैं.
पीएम मुद्रा लोन योजना में ऐसे करें आवेदन
पीएम मुद्रा लोन योजना में आवेदन करने के लिए आप आसपास के बैंक जा सकते हैं या फिर आप ऑनलाइन भी योजना में आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको https://www.mudra.org.in/ पर विजिट करना होगा. योजना में आवेदन करने के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ, फोटो, केवाईसी डॉक्यूमेंट, इनकम प्रूफ और बिजनेस प्लान की जरूरत पड़ेगी.
कौन कर सकता है योजना में आवेदन
पीएम मुद्रा लोन योजना में आवेदन कोई भी 18 साल की उम्र से ज्यादा का भारत नागरिक कर सकता है. आपको बता दें कि पीएम मुद्रा लोन योजना से लोन आप किसी कॉरपोरेट संस्था को शुरू करने के लिए नहीं ले सकते है.