रिलायंस जियो के पास भारत में सबसे बड़ा सब्सक्राइबर बेस है और इसकी तरफ से कई प्रीपेड प्लान ऑफर किए जा रहे हैं। कंपनी के कुछ प्लान OTT सर्विसेज का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन ऑफर करते हैं।
अच्छी बात यह है कि 200 रुपये से कम में कंपनी 10 OTT सर्विसेज का कंटेंट देखने का ऑप्शन दे रही है। आइए आपको बताते हैं कि यह OTT प्लान दूसरे प्लान से क्यों बेहतर है।
अगर आप SonyLIV या ZEE5 जैसी पॉपुलर OTT सर्विसेज का कंटेंट देखना चाहते हैं तो आपको मौजूदा एक्टिव प्लान के खत्म होने का इंतजार नहीं करना होगा। जियो के सस्ते OTT प्लान को कंपनी ने JioTV प्रीमियम लाइनअप का हिस्सा बना दिया है। यह प्लान एक्स्ट्रा डेटा बेनिफिट देता है और इसे मौजूदा एक्टिव प्लान से भी रिचार्ज किया जा सकता है।
कम कीमत में 10 OTT सर्विसेज वाला जियो प्लान
जिस रिलायंस जियो प्लान का हम जिक्र कर रहे हैं उसकी कीमत 175 रुपये है। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें 10GB डेटा दिया जा रहा है। डेटा-ओनली पैक होने की वजह से इससे रिचार्ज करने पर कॉलिंग या SMS बेनिफिट नहीं मिलते हैं।
यह वैधता अवधि के लिए 10 ओटीटी सेवाओं से सामग्री देखने का विकल्प प्रदान करता है। इस प्लान के साथ रिचार्ज करने पर आपको जिन ओटीटी सेवाओं तक पहुँच मिलती है, उनकी सूची में SonyLIV, ZEE5, JioCinema Premium, Lionsgate Play, Discovery+, Sun NXT, Kancha Lanka, Planet Marathi, Chaupal और Hoichoi आदि शामिल हैं।
JioCinema Premium सामग्री को MyJio खाते में जमा किए गए कूपन के माध्यम से देखा जा सकता है। इसके अलावा, बाकी ऐप्स JioTV मोबाइल ऐप का हिस्सा हैं। सस्ता प्लान उन लोगों के लिए सबसे अच्छा है जो ओटीटी कंटेंट देखना चाहते हैं लेकिन अपनी मौजूदा सक्रिय योजना को बदलना नहीं चाहते हैं। इसके अलावा, अगर अचानक अतिरिक्त डेटा की जरूरत है, तो इससे रिचार्ज किया जा सकता है।
Jio के इस सस्ते रिचार्ज प्लान में मिलेगा एक दो नहीं पूरे 10 OTT एप्स का मजा, सिर्फ इतनी है कीमत
By Anita Nishad
Published on: