BSNL यूजर्स के लिए खुशखबरी: Wi-Fi से करें हाई-क्वालिटी कॉलिंग, जानें कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल?
कुछ समय पहले Jio, Airtel और Vi जैसी टेलीकॉम कंपनियों ने रिचार्ज की दरों में वृद्धि कर दी थी, जिसके बाद से BSNL की यूजर्स संख्या में जबरदस्त उछाल देखने मिला। महंगे रिचार्ज की वजह से लोगों ने BSNL की तरफ बढ़ना ज्यादा बेहतर समझा।
अपने बढ़ते यूजर्स बेस की वजह से कंपनी ने कई बड़े बदलाव भी किए हैं, फिर चाहे कंपनी का लोगो चेंज करना या कोई नई सर्विस को लॉन्च करना हो। बीएसएनएल लगातार अपनी सर्विस को बेहतर करने के प्रयास कर रही है, जिसके चलते ये नए-नए कदम भी उठा रही है।
इसी कड़ी में कंपनी ने अपने मौजूदा ग्राहकों को खुश करने और नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक नई सर्विस को शुरू कर दिया है, जो कि ग्राहकों को वाई-फाई का इस्तेमाल करके कॉल करने की परमिशन देगी। चलिए BSNL की इस नई सर्विस के बारे में जानते हैं।
क्या है BSNL की नई सर्विस
हाल ही में BSNL कंपनी ने एक नई सर्विस को लॉन्च किया है, जो कि ग्राहकों को Wi-Fi का इस्तेमाल करके कॉल करने की परमिशन देगी। कंपनी 4G यूजर्स के लिए VoLTE सर्विस लेकर आई है। ये सर्विस 4जी पर हाई-डेफिनेशन वॉयस कॉल की परमिशन देती है।
कैसे करें नई सर्विस को एक्टिव?
अगर आप बीएसएनएल यूजर्स हैं और इस सर्विस को एक्टिव करना चाहते हैं, तो आपको BSNL 4G या 5G सिम से 53733 पर ‘ACTVOLTE’ लिखकर एक मैसेज भेजना होगा। इसके बाद प्राप्त हुए दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। ऐसा करने के बाद आप बिना किसी परेशानी के अपने वाई-फाई से कॉलिंग कर सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सर्विस केवल BSNL 4G और 5G यूजर्स के लिए पेश की गई है। यानी की 2G और 3G यूजर्स इस सर्विस का लाभ नहीं ले सकते हैं। अगर 2G और 3G यूजर्स इस सर्विस का लाभ लेना चाहते हैं, तो उन्हें अपने पास वाले BSNL कस्टमर्स सर्विस सेंटर पर जाकर सिम को 4G और 5G में पोर्ट करवाना है। यूजर्स बिना किसी चार्ज के सिम को 4G और 5G में बदल सकते हैं।
BSNL यूजर्स के लिए खुशखबरी: Wi-Fi से करें हाई-क्वालिटी कॉलिंग, जानें कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल?
By Anita Nishad
Updated on: