BSNL का धमाका! इन यूजर्स को FREE में दे रहा 500 लाइव चैनल और OTT का मजा

By Anita Nishad

Published on:

Follow Us

BSNL: सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने भारत के चुनिंदा शहरों में अपनी पहली फाइबर-आधारित इंट्रानेट टीवी सर्विस, जिसे आईएफटीवी कहा जाता है, लॉन्च की है। आईएफटीवी ग्राहकों को हाई क्वालिटी विजुअल और पे टीवी ऑप्शन के साथ लाइव टीवी प्रदान करने के लिए बीएसएनएल के फाइबर-टू-द-होम (एफटीटीएच) नेटवर्क का उपयोग करता है।

BSNL की नई सर्विस के जरिए मिलेंगे ये फायदे

इस सर्विस के जरिये यूजर्स को 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनलों को देखने का मजा मिलने वाला है। BSNL की यह नई सेवा केवल लाइव चैनल्स तक सीमित नहीं है। BSNL ने बताया कि Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, Netflix, YouTube और ZEE5 जैसे लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म्स और स्ट्रीमिंग ऐप्स के लिए भी वह सपोर्ट उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा गेम्स की भी पेशकश की जाएगी। यानी की इस सर्विस के जरिए यूजर्स को फ्री में टीवी चैनल्स और OTT का फायदा मिल जाएगा।

रिलायंस जियो और एयरटेल द्वारा दी जाने वाली अन्य लाइव टीवी सर्विस के विपरीत, जहां स्ट्रीमिंग द्वारा उपभोग किया गया डेटा मासिक कोटा से काट लिया जाता है, बीएसएनएल आईएफटीवी के साथ ऐसा नहीं होगा। यह सेवा फिलहाल केवल एंड्रॉयड टीवी पर ही काम करेगी। वो भी सिर्फ उन टीवी पर जो एंड्रॉयड 10 या उससे ऊपर का वर्जन है, वे गूगल प्ले स्टोर से बीएसएनएल लाइव टीवी ऐप डाउनलोड करके इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

BSNL की IFTV सर्विस में ऐसा नहीं होगा। कंपनी ने बताया कि TV स्ट्रीमिंग के लिए इस्तेमाल होने वाला डेटा कस्टमर्स के डेटा पैक्स से अलग होगा और इसे FTTH पैक से नहीं काटा जाएगा। BSNL इस सर्विस के लिए अनलिमिटेड डेटा की पेशकश करेगी।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment