iPhone 17 में बड़े बदलाव की तैयारी कर रही Apple, पुराना मॉडल भी होगा रिप्लेस

By Anita Nishad

Published on:

Follow Us

Apple iPhone 17 में कुछ बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. इसमें फोन के डिजाइन और तकनीक के मोर्चे पर महत्वपूर्ण सुधार हो सकते हैं. कंपनी अपने एक पुराने मॉडल को नये iPhone 17 से रिप्लेस भी करने जा रही है.

Plus को रिप्लेस कर सकता है Air मॉडल

iPhone 16 के लॉन्च के कुछ ही सप्ताह बीते हैं और iPhone 17 के बारे में चर्चा होने लगी है. Apple अगले iPhone 17 मॉडल में कई बड़े बदलाव कर सकता है, जिनमें डिजाइन और तकनीकी स्पेसिफिकेशन्स में सुधार शामिल हैं. कंपनी iPhone 17 Plus को रिप्लेस करके iPhone 17 Air लॉन्च कर सकती है, जो अब तक का सबसे पतला iPhone होगा.

नयी बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल

iPhone 17 Air में नयी बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे इसकी मोटाई 6mm तक हो सकती है. वर्तमान में, iPhone 14 Pro का सबसे पतला iPhone है, जिसकी मोटाई 5.1mm है. हालांकि, नयी तकनीक और कंपोनेंट्स की वजह से इसकी लागत बढ़ सकती है.



Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment