WhatsApp पर चल रहा बड़ा खेल, UP समेत कई राज्यों की पुलिस की चेतावनी, किया ये काम तो खाली अकाउंट!
अभी भारत में शादी का सीजन चल रहा है. ऐसे में स्कैमर्स की नजर इस दौरान आपके बैंक अकाउंट को खाली करने पर है. WhatsApp पर एक नया स्कैम तेजी से फैल रहा है. इसको लेकर भारत की 4-4 राज्यों की पुलिस ने चेतावनी जारी की है. स्कैमर्स वेडिंग सीजन का फायदा उठाकर लोगों के अकाउंट से लाखों रुपये गायब कर रहे हैं.
Economic Times की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्कैमर्स यूजर्स को WhatsApp पर टारगेट करने के लिए शादी के निमंत्रण का कार्ड भेजते हैं. कार्ड के साथ APK फाइल भी भेज दिया जाता है. इस APK फाइल को जैसे ही यूजर अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर इंस्टॉल करते हैं. उनके मोबाइल में स्कैमर्स के भेजे मैलवेयर इंस्टॉल हो जाते हैं.
शादी कार्ड से हो जाता है खेल!
वेडिंग कार्ड निमंत्रण के नाम पर फाइल इंस्टॉल हो जाने के बाद यूजर्स की पर्सनल और कई सारी जानकारी स्कैमर्स तक पहुंचने लगती है. जिसकी वजह से उसे फाइनेंशियल नुकसान पहुंचाया जा सकता है. यानी यूजर्स को आर्थिक नुकसान होता है. हाल ही में राजस्थान में इस वेडिंग स्कैम की वजह से एक व्यक्ति को 4.5 लाख रुपये का नुकसान हुआ.
उसने WhatsApp पर मिले शादी कार्ड की PDF फाइल ओपन की थी. स्कैमर्स के भेजे इस फाइल ने विक्टिम के डिवाइस पर मैलवेयर इंस्टॉल कर दिया. इससे साइबर अपराधियों तक उनके बैंक अकाउंट और दूसरी जानकारी पहुंच गई. जिसका इस्तेमाल करके उनके साथ फ्रॉड किया गया.
इस स्कैम को लेकर चार बड़े राज्यों में चेतावनी जारी की गई. इसको लेकर हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजरात की पुलिस ने लोगों को अलर्ट किया है. गुजरात पुलिस ने X पर लिखा है कि नकली शादी कार्ड (apk फाइल) मिलने के बाद लोग उस पर क्लिक कर करते हैं. इसके बाद यह apk फाइल डिवाइस में ऑटो इंस्टॉल हो जाता है. इसके बाद आपका डिवाइस हैक हो जाता है.
सेफ्टी के लिए इन बातों का रखें ख्याल
ऐसे स्कैम से सावधान रहने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. अगर किसी अनजान नंबर से आपको WhatsApp पर कोई मैसेज मिला है तो उसके भेजे फाइल को डाउनलोड ना करें. कई बार यूजर्स को वेडिंग इन्विटेशन या लॉटरी जीतने के नाम पर लिंक भेज दिया जाता है. ऐसे लिंक पर कभी भी क्लिक ना करें.
अपने फोन और ऐप के सॉफ्टवेयर को लगातार नए वर्जन पर अपडेट करते रहें. इसके अलावा आ सभी ऑनलाइन अकाउंट के लिए एक मजबूत और यूनिक पासवर्ड का इस्तेमाल जरूर करें. सभी अकाउंट में टू-फ़ैक्टर ऑथेंटिकेशन का जरूर इस्तेमाल करें. अगर आपको किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि लग रही है तो तुरंत इसकी सूचना साइबर क्राइम ब्रांच में दें.Ladli Behna yojana
WhatsApp पर चल रहा बड़ा खेल, UP समेत कई राज्यों की पुलिस की चेतावनी, किया ये काम तो खाली अकाउंट!
By Anita Nishad
Published on: