दुनिया में सबसे अधिक बार कौन सी वेबसाइट देखी जाती है?

By Mr. Devsharan

Updated on:

Follow Us

दुनिया में सबसे अधिक बार कौन सी वेबसाइट देखी जाती है?

क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली वेबसाइट क्या है? महीने में इस वेबसाइट पर कितने लोग आते हैं? पहले, इसमें किसी भी भारतीय वेबसाइट का नाम नहीं है।सिमिलरवेब, एक वेबसाइट एनालिटिक्स प्लैटफॉर्म, ने बताया कि गूगल दुनिया में सर्वाधिक विजिट की जाने वाली वेबसाइट है। सिमिलरवेब ने कहा कि गूगल के स्वामित्व वाली यूट्यूब दुनिया में दूसरी सबसे अधिक देखी गई वेबसाइट है।

रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, व्हाट्सऐप, विकिपीडिया, चैटजीपीटी, रेडिट और याहू 10 सबसे ज्यादा विजिट की जाने वाली वेबसाइट में शामिल हैं. आंकड़ों की मानें, तो सबसे ज्‍यादा यूजर गूगल पर आते हैं, जहां हर महीने 83.1 अरब विजिट होती है.

गूगल की ही कंपनी यूट्यूब दूसरे नंबर पर है. इस वेबसाइट पर 29.6 अरब विजिट्स आती हैं. सोशल मीडिया प्‍लैटफॉर्म फेसबुक इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है, जहां 12.7 अरब विजिट होती है. इंस्‍टाग्राम हर महीने 5.9 अरब विजिट के साथ चौथे पायदान पर मौजूद है.

दुनिया में सबसे ज्यादा विजिट की जाने वाली वेबसाइट्स की लिस्ट में एक्‍स (पहले टि्वटर) पांचवें नंबर पर है. यहां हर महीने करीब 4.7 अरब विजिट हो जाती है. इस मामले में हर महीने 4.5 अरब विजिट के साथ व्हाट्सऐप छठे पायदान पर है.

Mr. Devsharan

नमस्कार, मेरा नाम देवशरण है, मैं इस वेबसाईट के माध्यम से आप लोगों तक सरकारी योजना, शिक्षा, नौकरी और ट्रेंडिंग खबरों की जानकारी साझा करता हूँ। आशा करता हूँ हमारे द्वारा दिया गया जानकारी आप लोगों के लिए मददगार होगा, धन्यवाद...!

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment