iQoo Neo 10 सीरीज लॉन्च से पहले डिजाइन और सभी स्पेसिफिकेशन का हुआ खुलासा

By Anita Nishad

Published on:

Follow Us

iQoo 13 का ग्लोबल लॉन्च होना अभी बाकी है, लेकिन कंपनी बहुत जल्द अपने घरेलू बाजार चीन में अपनी Neo 10 सीरीज लॉन्च करने की तैयारियों में जुटी है। गेमिंग लवर्स के फेवरेट इस सीरीज की लॉन्च डेट का अभी खुलासा नहीं हुआ है।

इससे पहले ही टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) ने आईक्यू नियो 10 सीरीज का स्कीमैटिक और डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन को शेयर कर दिया है।

DCS की मानें तो iQoo Neo 10 सीरीज में एक नया, टेक्सचर्ड कैमरा मॉड्यूल डिजाइन और 6.78 इंच का फ्लैट डिस्प्ले मिलेगा। जिसमें पतले बेजेल्स और पंच होल फ्रंट कैमरा फिट होगा। यह डिजाइन इमर्सिव डिस्प्ले एक्सपीरियंस और प्रीमियम लुक ऑफर करता है।

Neo 10 सीरीज में iQoo 13 से ली गई Android 15 ऑधारित OriginOS 5 स्किन के नए एनिमेशन और विजुअल एन्हांमेंट होंगे। इसमें डिस्प्ले क्वालिटी और टच रिस्पॉन्स के लिए भी ऑप्टिमाइजेशन शामिल है, जिससे यूजर्स का अनुभव और बेहतर होगा।

iQoo Neo 10 सीरीज ने हाल ही में 3C सर्टिफिकेशन पास कर लिया है, जिससे वह अब यह लॉन्च के काफी करीब है। रिपोर्ट्स की मानें तो Neo 10 को स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर और प्रो वेरिएंट को डाइमेंशन 9400 चिपसेट के साथ लाया जाएगा। यह Neo 9 सीरीज के मुकाबले बड़ा अपग्रेड होगा। आपको बता दें, दोनों फोन्स 120वॉट सुपर फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे।

इसके अलावा इस सीरीज को पावर देने के लिए कंपनी इसमें 6100mAh तक की एक बड़ी बैटरी शामिल किए जानें की उम्मीद है, जो पिछले मॉडल में शामिल किए गए 5160mAh की बैटरी से काफी बड़ी होगी। इस सीरीज की कीमत की बात करें तो डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार iQoo Neo 10 सीरीज को प्रतिस्पर्धी कीमत पर लाया जाएगा।

iQoo 13 की 3,999 युआन की संभावित कीमत को देखते हुए, नियो 10 सीरीज प्रीमियम कीमत के बिना ही फ्लैगशिप फैसेलिटी चाहने वाले ग्राहकों के लिए एक हाई-प्राइज वाला एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। यानी कि, कुल मिलाकर iQoo Neo 10 सीरीज मोबाइल गेमर्स और बेहतरीन परफॉर्मेंस वाले यूजर्स के लिए कई आकर्षक फीचर्स और अपग्रेड पेश कर सकती है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment